Paris Paralympics: भारत के खाते में पेरिस पैरालंपिक में दूसरा गोल्ड मेडल आ गया है। यह गोल्ड बैडमिंटन में नितेश कुमार ने जीता है। एसएल3 कैटेगरी में में नितेश ने ब्रिटेन के खिलाड़ी को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में नितेश ने एक बार मैच पॉइंट भी बचाया।
