Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में शीतल देवी मेडल नहीं जीत पाईं। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें एक पॉइंट से हार मिली। इसके बाद भी शीतल देवी की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शीतल का वीडियो शेयर करके अपना वादा याद दिलाया।
नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में भारत की आर्चर शीतल देवी व्यक्तिगत इवेंट में मेडल नहीं जीत पाईं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक पॉइंट के अंतर से शीतल को हार मिली। इस हार के बाद भी उनकी हर तरफ सराहना हो रही है। 17 साल की शीतल के दोनों हाथ नहीं हैं। वह पैरों से धनुष को पकड़ती हैं और फिर कंधे से सहारे तीर खींचकर निशाना लगाती हैं। उन्होंने पैरालंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में पहला ही शॉर्ट 10 के सर्कल में मारा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।