PM Modi

भजनलाल ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की: गोविंददेवजी मंदिर में भक्तों को दिया तुलसी का पौधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम भजनलाल शर्मा ने किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी जैसे व्यक्ति सदियों में जन्म लेते हैं। जिनका जीवन हर पल देश के विकास के लिए होता है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने चार जातियां युवा महिला,किसान और मजदूर को एक अवधारणा बनाकर देश में काम करते हैं। निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को एक दिशा देने का उन्होंने रास्ता तैयार किया है। आज के अवसर पर मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित होगा और राजस्थान भी विकसित होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है। प्रदेश में भी बीजेपी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आज से शुरू किया है। सेवा पखवाडे में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सचित्र प्रदर्शनी, विषय आधारित संगोष्ठी, वृक्षारोपण अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

एग्जीबिशन में पीएम मोदी का विजन और समर्पण दिखता हैं

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैंने एग्जिबिशन को देखा है। मैं एग्जिबिशन में चित्रों का सिलेक्शन करने वाले लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का बेहतरीन चित्रण इसमें किया है। इसमें आपको उनके बाल्यकाल से लेकर अब तक का पूरा चित्रण मिलेगा। चित्रण के साथ-साथ उन्होंने समाज और देश के लिए जो भी कार्य अपने आप को समर्पित करते हुए किए है, उन कामों को यहां दिखाया गया है। एग्जिबिशन से प्रधानमंत्री के विजन और उनका समर्पण भाव नजर आता है।

सीएम ने झाड़ू लगाई, तुलसी का पौधा वितरित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज सुबह सीएम भजनलाल शर्मा श्रमदान भी किया। नगर निगम ग्रेटर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने मालवीय नगर पुलिया के नीचे श्रमदान करते हुए झाड़ू भी लगाई। इस मौके पर उन्होंने सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को तुलसी का पौधा वितरित किया।