Babar Azam

बाबर आजम पर उनके अपनों को ही नहीं भरोसा

बाबर आजम की काबिलियत पर लगता है पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट को भरोसा नहीं है. क्योंकि, अगर होता तो वो इस तरह का बयान तो कतई नहीं देते, जो उन्होंने दिया है. सलमान बट ने बाबर आजम की विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ या केन विलियमसन से तुलना पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना सही नहीं होगा क्योंकि बाबर आजम पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज हो सकते हैं, उससे ज्यादा नहीं. अब जब पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों को ही नहीं लगता कि बाबर आजम उस काबिल हैं कि उनका नाम फैब फोर के साथ जोड़ा जाए तो बाकी लोगों का क्या ही कहना?

बाबर बस पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज- सलमान बट

बाबर आजम को लेकर सलमान बट का बयान जब से सामने आया है, चर्चा में बना हुआ है. इसके चर्चा में होने की वजह साफ है कि उसमें बाबर आजम को विराट, रूट, स्मिथ या विलियमसन से तुलना को सही नही बताया गया है. सलमान बट ने कहा है कि विराट, रूट, स्मिथ या विलियमसन जहां खड़े हैं, बाबर आजम उसके आसपास भी नहीं हैं. सलमान बट की नजर में बाबर आजम सिर्फ पाकिस्तान के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

सलमान बट भले जो कहें, फैसलाबाद में छा गए बाबर

हालांकि, एक तरफ सलमान बट ने जहां बाबर आजम को विराट, रूट, स्मिथ या विलियमसन के समकक्ष ना मानकर सुर्खियां बटोरी है. वहीं दूसरी ओर उधर फैसलाबाद में प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाबर आजम के नाम की गूंज पूरे स्टेडियम में गूंजती दिखी है. इससे पाकिस्तान में बाबर आजम की लोकप्रियता का भी पता चलता है. सलमान बट ने भी अपने बयान में बाबर को पाकिस्तान का नंबर वन बैटर बताया है.