CM Bhajanlal

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: 8 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, स्वच्छता ही सेवा अभियान का आरंभ

राज्य सरकार आज करीब 8 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।

इस कार्यक्रम के तहत सीएम दोपहर करीब 12 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचे। ऑडिटोरियम के बाहर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से अलग-अलग प्रोडक्ट की स्टॉल लगाई गई है। सीएम ने इन स्टॉल का अवलोकन किया और प्रोडक्ट की जानकारी ली।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा होगा शुरू इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत और मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 5100 करोड़ रुपये की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपए की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे एवं 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा।